December 27, 2024
Himachal Politics

मनीष सिसोदिया आएंगे शिमला

मनीष सिसोदिया शिमला में सरकारी स्कूलों का जानेंगे हाल

आप ने लगाए हिमाचल सरकार पर सरकारी स्कूलों की अनदेखी के आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को शिमला आ रहे हैं। इस दौरान वो सरकारी स्कूलों का जायजा लेंगे। बच्चों और अभिभावकों से भी मुलाकात करेंगे। असल में इस चुनावी मौसम में आम आदमी पार्टी का आरोप है कि हिमाचल में शिक्षा का हाल काफी बुरा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी गिर चुका है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने कहा है कि ऐसे कई स्कूल हैं जहां अध्यापक की संख्या काफी कम है। वहीं जहां अध्यापकों की संख्या बच्चों के हिसाब से ठीक है वहां सरकारी स्कूलो के पास बिल्डिंग तक नही हैं। भंडारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि हिमाचल की साक्षरता दर 20 सालों से 82 प्रतिशत पर अटकी है.. अगर सरकार प्रयास करती तो ये सौ प्रतिशत भी हो सकती थी। ऐसे में आप का दावा है कि वो प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार लाना चाहती है।

Leave feedback about this

  • Service