कांग्रेस में लोकसभा कैंडिडेट को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है। कांग्रेस मानसा में कत्ल किए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को उतारना चाहती थी। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते। कांग्रेस अब धूरी विधानसभा सीट से भगवंत मान से चुनाव हारे दलवीर गोल्डी या उनकी पत्नी सिमरत कौर को चुनाव लड़वा सकती है। परन्तु अभी कोई डिसीजन नहीं हो पाया है।
पंजाब की सभी पार्टियों ने अपने प्रतिनिधि घोषित कर दिेए हैं
आम आदमी पार्टी ने यहां से गुरमेल सिंह और अकाली दल ने जेल में बंद बलवंत राजोआणा की बहन कमलजीत कौर के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने यहां से बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो को टिकट दे दी है। ढिल्लो कल ही गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे।
Leave feedback about this