March 26, 2025
Punjab

पंजाब – तीन सौ फीट के बोरवेल में गिरा 6 साल का ऋतिक

होशियारपुर के गड़दीवाल में ऋतिक नाम का बच्चा सौ फीय के बोरवेल में गिर गया। बताया गया कि वह कुत्ते के डर से वोरवाल के पास पहुँच गया था। बोरवेल के सिरे पर कोई जाली न होकर एक कपड़ा रखा हुआ था। बच्चे के बठते ही कपड़े समेत बच्चा बोरवेल में गिर गया। यह बच्चा प्रवासी मजदूरों का बताया जा रहा है। बचाव हेतु प्रशासनिक दल घटना स्थल पर पहुँच गए हैं। लगभग 7 घण्टे से ऋतिक को निकालने का रेसक्यू चला हुआ है।

Leave feedback about this

  • Service