January 21, 2025
Punjab

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: अमृतसर के डीसी समेत 18 आईएएस व दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला

Major administrative reshuffle in Punjab: 18 IAS and two PCS officers including DC of Amritsar transferred

अजोय कुमार शर्मा की फिर से सेहत एवं परिवार भलाई विभाग में एंट्री हुई है, उन्हें विभाग का प्रशासनिक सचिव लगाया गया, हालांकि उनके पास स्थानीय निकाय विभाग के प्रशासनिक सचिव का काम भी अतिरिक्त तौर पर रहेगा। जबकि विवेक प्रताप को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पंजाब सरकार ने शनिवार को 18 सीनियर आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। अमृतसर के डीसी अमित तलवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह घनश्याम थोरी को डीसी की जिम्मेदारी दी गई। वह पहले फूड सप्लाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

अजोय कुमार शर्मा की फिर से सेहत एवं परिवार भलाई विभाग में एंट्री हुई है, उन्हें विभाग का प्रशासनिक सचिव लगाया गया, हालांकि उनके पास स्थानीय निकाय विभाग के प्रशासनिक सचिव का काम भी अतिरिक्त तौर पर रहेगा। जबकि विवेक प्रताप को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह सेहत एवं परिवार भलाई के सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अजोय कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस लगाया गया है, इससे पहले उनके पास हाउस एंड अर्बन डेवलपमेंट के सचिव की भी जिम्मेदारी थी। वीके मीना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व अल्पसंख्यक विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ ही प्रिंटिंग व स्टेशनरी विभाग का प्रिंसिपल सचिव लगाया गया। कमल किशोर यादव को प्रशासनिक सचिव शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक सचिव हायर एजुकेशन एंड लैंग्वेज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अरुण सेखरी को कमिश्नर फिरोजुपर डिवीजन व दलजीत सिंह मांगट को डिवीजन कमिश्नर पटियाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रितू अग्रवाल को सेक्रेटरी एजुकेशन अलावा अतिरक्त सचिव पंजाब स्टेट इंफॉरमेशन कमीशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पद कुछ समय से खाली पड़ा हुआ था। मनजीत सिंह बराड़ कमिश्नर फरीदकोट डिवीजन व दविंदर पाल सिंह को डायेरक्टर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें प्रशासनिक सचिव सेक्रेटरी इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और सीईओ पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन व वरिंदर कुमार शर्मा को मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के अलावा पंजाब सेहत एवं परिवार भलाई के स्पेशल सेक्रेटरी व पंजाब स्टेट ह्यूमन राइटस कमीशन का सचिव लगाया गया है।

शेना अग्रवाल को डायरेक्टर सोशल सिक्योरिटी वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के साथ ही इसी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हरप्रीत सिंह को खेल एंव यूथ सेंवाए विभाग के डायरेक्टर, टेक्निकल एजुकेशन व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के डायेक्टर व प्रिंटिग व स्टेशनरी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।अमृत सिंह को डायरेक्टर हायर एजुकेशन लगाया गया। इसके अलावा रोजगार जेनरेशन एंड ट्रेनिंग के डायरेक्टर व सचिव लोकपाल की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। नीरू कत्याल गुप्ता को टूरिज्म विभाग का डायरेक्टर लगाया गया। कमल कुमार गर्ग को अतिरिक्त सचिव हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट लगाया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त सचिव साइंस, टेक्नोलॉजी व एन्वार्यनमेंट व डायेरक्टर मिल्कफैड की जिम्मेदारी भी संभालेगी।

सुखजीत पाल सिंह को अतिरिक्त सचिव सेहत एवं परिवार भलाई विभाग व जगजीत सिंह को सचिव स्टेट चुनाव कमीशन लगाया गया। हालांकि जसप्रीत तलवार रोजगार जेनरेशन एंड ट्रेनिंग विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी पहले की तरह निभाएंगी।जबकि अमित ढाका मैगसीपा के डायरेक्टर व राजीव पराशर पंजाब फाइनेंस काॅरपोरशन के पद की जिम्मेदारी पहले की तरह संभालेंगे।

Leave feedback about this

  • Service