November 24, 2024
General Himachal

हाईकोर्ट पहुंचा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग

एडवोकेट विनय शर्मा ने पुलिस की निष्पक्ष जांच पर जताया अंदेशा

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर एडवोकेट  विनय शर्मा ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में  एक जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई के वक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर याचिका पर जबाव मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी। याचिकाकर्ता एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर 5 से 10 लाख रुपयों में बेचे गए…जबकि ऐसी भर्ती परीक्षाओं के पेपर पुलिस की निगरानी में ही केंद्रों तक पहुंचाए जाते हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से लापरवाही की आशंका है ऐसे में बेशक प्रदेश सरकार ने पेपर रद्द कर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. लेकिन निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को मामला सौंपा जाना चाहिए। विनय शर्मा ने कहा कि पुलिस सिलेक्शन बोर्ड में शामिल अधिकारी को ही SIT में रखा गया है. ऐसे में जांच पर कई सवाल उठ रहे हैं।  याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए।

शिमला से एनवन लाईव के लिए योगराज शर्मा की रिपोर्ट

Leave feedback about this

  • Service