February 21, 2025
Punjab

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शुरू: डॉ. अमनदीप कमिश्नर एमसी होशियारपुर

अमनदीप कौर ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का दूसरा चरण (2.0) शुरू कर दिया गया है।

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है जिनके पास अभी तक अपना पक्का मकान नहीं है या जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को अपनी जमीन पर नया पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें से 1 लाख 50 हजार रुपये केन्द्र सरकार तथा 1 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

डॉ. अमनदीप कौर ने बताया कि होशियारपुर नगर निगम की सीमा में आने वाले पात्र लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगर निगम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल https://pmavmis.gov.in/PMAYMIS2 2024/PmayDefault.aspx के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि आवेदन करते समय लाभार्थियों को सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी, परिवार के सभी सदस्यों के वोटर कार्ड की कॉपी, चालू बैंक खाता, जमीन की रजिस्ट्री/मूल्यांकन कॉपी तथा लाल रेखा के अंदर आने वाली संपत्ति के लिए पटवारी व तहसीलदार की रिपोर्ट, लाभार्थी व परिवार के पासपोर्ट साइज के 2 फोटो, आय प्रमाण पत्र, यदि प्लॉट अनधिकृत कॉलोनी में है तो प्लॉट के नियमितीकरण का सबूत, मौजूदा मकान/प्लॉट की फोटो, शपथ पत्र, मजदूरों की लाल कॉपी (यदि लागू हो), लाभार्थी व उसके परिवार की शैक्षणिक योग्यता/रोजगार संबंधी जानकारी तथा आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज जमा करवाने होंगे।

उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी नगर निगम होशियारपुर, कमरा नंबर-37 में संपर्क कर सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service