मनीष सिसोदिया शिमला में सरकारी स्कूलों का जानेंगे हाल
आप ने लगाए हिमाचल सरकार पर सरकारी स्कूलों की अनदेखी के आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को शिमला आ रहे हैं। इस दौरान वो सरकारी स्कूलों का जायजा लेंगे। बच्चों और अभिभावकों से भी मुलाकात करेंगे। असल में इस चुनावी मौसम में आम आदमी पार्टी का आरोप है कि हिमाचल में शिक्षा का हाल काफी बुरा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी गिर चुका है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने कहा है कि ऐसे कई स्कूल हैं जहां अध्यापक की संख्या काफी कम है। वहीं जहां अध्यापकों की संख्या बच्चों के हिसाब से ठीक है वहां सरकारी स्कूलो के पास बिल्डिंग तक नही हैं। भंडारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि हिमाचल की साक्षरता दर 20 सालों से 82 प्रतिशत पर अटकी है.. अगर सरकार प्रयास करती तो ये सौ प्रतिशत भी हो सकती थी। ऐसे में आप का दावा है कि वो प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार लाना चाहती है।