N1Live National महंगाई से राहत देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट (Petrol-Diesel Excise Duty Cut)
National

महंगाई से राहत देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट (Petrol-Diesel Excise Duty Cut)

22 मई, रविवार – केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) 8 और डीजल पर 6 रुपये कम कर दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।

गैस सिलेंडर खरीदने धारकों को भी राहत

ईंधन के अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसका एलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।”

Exit mobile version