N1Live Entertainment मां को याद कर इमोशनल हुईं आरती सिंह, कहा- ‘मैं हर सांस में प्यार जताना चाहती हूं’
Entertainment

मां को याद कर इमोशनल हुईं आरती सिंह, कहा- ‘मैं हर सांस में प्यार जताना चाहती हूं’

Aarti Singh became emotional remembering her mother, saying, 'I want to express love in every breath'

टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री आरती सिंह ने बुधवार को मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मां की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और साथ में दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने फैंस के साथ अपनी भावनाओं और यादों को साझा किया। उनका यह पोस्ट अब इंटरनेट पर वायरल है।

आरती के इंस्टाग्राम पोस्ट में मां की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो साझा की और कैप्शन में लिखा, ”यह तस्वीर सच में मेरी मां की है। मैं उनको बहुत याद कर रही हूं। पिछले कुछ हफ्तों में मां की याद ज्यादा आ रही है।”

आरती ने पोस्ट में दिल की बात लिखते हुए कहा, ”मैं अपने अंदर मां को महसूस कर रही हूं। मुझे कभी अपनी मां से प्यार जाहिर करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब मैं हर सांस में यह प्यार जताना चाहती हूं।” उन्होंने अपनी पोस्ट में इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

आरती सिंह की बात करें तो, उन्होंने अभिनय की शुरुआत 2007 में टीवी शो ‘मायका’ से की थी। इस शो में उन्होंने सोनी मल्होत्रा खुराना का किरदार निभाया था। इसके बाद वे स्टार प्लस के शो ‘गृहस्थी’ में रानो और ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है’ में मुग्धा के किरदार में नजर आईं।

2011 में उन्हें एकता कपूर के शो ‘परिचय- नई जिंदगी के सपनों का’ में सीमा के रूप में देखा गया, जिसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के ‘उतरन’ में कजरी की भूमिका निभाई।

इसके अलावा, वह शो ‘देवों के देव… महादेव’ में भी नजर आईं। कॉमेडी शो जैसे ‘किलर कराओके अटका तो लटका’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, और ‘कॉमेडी क्लासेस’ में भी उन्होंने कॉमिक टैलेंट का प्रदर्शन किया।

2016 में वह ‘ससुराल सिमर का’ में माधवी की भूमिका में दिखाई दीं और फिर एंड टीवी के ‘वारिस’ में अंबा के मुख्य किरदार के रूप में देखा गया। 2019 में उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया और चौथे रनर-अप के रूप में उभरीं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में आए लंबे ब्रेक और मानसिक दबाव के बारे में भी खुलकर बताया। 2023-2024 में वह शो ‘श्रावणी’ में चंद्र भानु ठाकुर के नेगेटिव किरदार में नजर आईं।

Exit mobile version