January 28, 2026
Entertainment

‘मैं हर पल को जी रही हूं’, जन्मदिन पर शहनाज गिल ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो

‘I’m living every moment,’ Shehnaaz Gill shares birthday celebration video

पंजाब की ‘कटरीना’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया।

इस सेलिब्रेशन का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें शहनाज को केक काटते हुए और सबके साथ हंसते-खेलते दिखाया गया। वीडियो के आखिर में शहनाज सभी के साथ डांस करती दिख रही हैं। साथ ही शहनाज ने भांगड़ा भी किया। वीडियो में सभी के साथ शहनाज बेहद खुश और एनर्जेटिक नजर आ रही हैं।

उन्होंने लिखा, “आज 27 तारीख है और मैं अपने हर पल को पूरी तरह जी रही हूं। जन्मदिन मुबारक हो मुझे।”

अभिनेत्री का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ गया। वे शहनाज के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

पंजाब के जालंधर की रहने वाली शहनाज गिल ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में काम मिला। फिर, उन्होंने ‘माझे दी जट्टी’ और ‘पिंड दियां कुड़ियां’ जैसे कई गाने किए, लेकिन लोगों की नजर अभिनेत्री पर गैरी संधू की ‘बेबी’ से पड़ी थी। इसके बाद शहनाज ने पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल’ और ‘काला-शा-काला’ में काम किया।

अभिनेत्री साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं। यहां शहनाज ने अपने चुलबुले अंदाज से प्रसिद्धि हासिल की थी। उनकी हाजिरजवाबी, टूटी-फूटी इंग्लिश और सिद्धार्थ शुक्ला से बढ़ती नजदीकियां चर्चा में रहीं थीं।

बिग बॉस के बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों में काम किया। इसके बाद शहनाज ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और बाद में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आईं थीं। शहनाज फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ में भी नजर आई थीं। अभिनेत्री ने इस फिल्म के जरिए बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था।

Leave feedback about this

  • Service