November 22, 2024
General Himachal

शिमला के हनुमान मंदिर जाखू में 29 वें विशाल भंडारे का आयोजन

हनुमान जी को चढ़ाया गया 1-1 क्विंटल हलवा पूड़े का प्रसाद

हनुमान मन्दिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

शिमला के प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में मई महीने के ज्येष्ठ रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में दर्शनों के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। लंबी लाइनों में लोग हनुमान दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हनुमान सेवा समिति शिमला और कई निजी संस्थाओं की ओर से खाने पीने की चीजों के स्टॉल लगाए  गए थे। इन स्टालों में जलेबी, चाट, पापड़ी, गोल गप्पे और आइसक्रीम प्रसाद के रूप में लोगों को बांटी गई।

मन्दिर के प्रबंधक मदन शर्मा ने बताया कि यह आयोजन पिछले 29 सालों से हनुमान सेवा समिति के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष भारी तादात में पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। वहीं हनुमान सेवा समिति के सदस्य सतीश शर्मा ने बताया कि समिति हर साल मई में ज्येष्ठ रविवार को भंडारे का आयोजन करती हैं। इस बार यह 29 वां विशाल भंडारा था ,जिसमें भंडारे के साथ खाने- पीने के स्टॉल भी लगे थे।  51 किलो रोट, 1 क्विंटल हलवा और 1 क्विंटल पूड़े का प्रसाद हनुमान जी को चढ़ाया गया । उन्होंने बताया कि मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। पर्यटकों के साथ ही शिमला के लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। मन्दिर में व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस भी तैनात थी।

Leave feedback about this

  • Service