March 12, 2025
Himachal

हिमाचल में बदलेगा रिवाज़- देवेंद्र सिंह राणा, BJP चुनाव इंचार्ज

शिमला, भाजपा के हिमाचल चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा ने, शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, हिमाचल में इस बार रिवाज़ बदलेगा यह तय है. भाजपा के पास दृढ़ नेतृत्व और मजबूत संगठन है, जिसके बल पर भाजपा की सरकार रिपीट करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले हार स्वीकार कर ली है, इस बात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मान लिया है कि, कांग्रेस का तंत्र इतना मज़बूत नहीं है की भाजपा को हरा सके. कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है जिससे उनकी सरकार बने.

उन्होने कहो कि प्रतिभा सिंह कांग्रेस की अनुभवी नेता है. उनका लम्बा सियासी तुजुर्बा है जिसके बाद उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस की हार स्वीकार की है. देश में मोदी का विशाल नेतृत्व है, भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं में कोई मजबूत नेतृत्व नहीं है. कांग्रेस नेता केवल अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. प्रदेश में जयराम का ईमानदार नेतृत्व है जिससे लोग काफ़ी ख़ुश है.

Leave feedback about this

  • Service