लखनऊ, 9 जनवरी । अवैध शराब निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने को तत्पर प्रदेश सरकार ने महज 15 दिनों में 1.20 लाख लीटर अवैध शराब जब्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान न सिर्फ 4,588 मुकदमे दायर हुए हैं बल्कि 1,398 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई भी हुई है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिसमस एवं नववर्ष 21 दिसंबर, 2023 से 4 जनवरी, 2024 तक प्रदेश स्तर पर चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध कुल 4,588 मुकदमे पंजीकृत किए गए, जिसके अंतर्गत लगभग 1.20 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,398 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में कठोर कार्रवाई की गई।
प्रदेश के आबकारी आयुक्त, सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु राजस्व प्रशासन, पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त टीमें गठित की गई तथा आवश्यकतानुसार जीएसटी, परिवहन विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया गया।
Leave feedback about this