N1Live National बस स्‍टैंड पर लावारिस बैग मिलने से फैली सनसनी, 22 मिनट में पहुंची पुलिस
National

बस स्‍टैंड पर लावारिस बैग मिलने से फैली सनसनी, 22 मिनट में पहुंची पुलिस

1101 percent increase in sales of Khadi national flag due to 'Har Ghar Tiranga' campaign: Manoj Kumar

अंबाला, 24 अगस्त । अंबाला-छावनी बस स्टैंड पर शुक्रवार को उस वक्त यात्रियों में अफरातफरी फैल गई, जब स्टैंड पर एक लावारिस बैग पाया गया। भीड़ भाड़ वाले इस स्टैंड पर लावार‍िस बैग म‍िलने की सूचना पुल‍िस को दी गई।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही साथ बम निरोधक दस्ते को भी जांच के लिए बुलाया गया। दस्‍ते ने बैग को अपनी कस्टडी में लेकर खोला। दूसरी तरफ यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। लेकिन, लोगों ने तब चैन की सांस ली, जब जांच के दौरान बैग से सिर्फ कुछ कपडे़ व मोबाइल चार्जर निकला। इसमें कुछ भी आपत्त‍िजनक नहीं था।

स्थानीय एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक मॉक ड्र‍िल था। पुलिस के द्वारा समय-समय पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मॉक ड्रिल क‍िया जाता है। इसी कड़ी में अंबाला छावनी के बस स्टैंड पर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कैंट के बस स्टैंड पर एक बैग रखा गया, इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बस स्टैंड को खाली करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि लावारिस बैग की सूचना मिलने के 22 मिनट बाद पुल‍िस बस स्टैंड पहुंची। लोगों को समझाते हुए एक तरफ किया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम आई। जांच में बैग से फोन चार्जर निकला।

Exit mobile version