रांची, 30 अप्रैल । झारखंड में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन ने दिन के 11 बजे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स-तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया। साइंस में 72.70 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.60 और आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।
वोकेशनल पाठ्यक्रम में 89.22 प्रतिशत परीक्षार्थियों को कामयाबी मिली है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि साइंस में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 74.28 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी, 25.55 ने द्वितीय और 0.17 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है।
इसी तरह कॉमर्स में सफल परीक्षार्थियों में 61.37 फीसदी ने प्रथम और 37.17 प्रतिशत ने द्वितीय और 1.45 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी हासिल की है।
आर्ट्स में 40.78 प्रतिशत को प्रथम, 55.71 प्रतिशत को द्वितीय और 3.49 प्रतिशत को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है।
काउंसिल के अनुसार, इस बार राज्य भर में 740 केंद्रों पर 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई इंटर की परीक्षा में 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें साइंस के 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 स्टूडेंट्स हैं।
इसके अलावा वोकेशनल पाठ्यक्रम के 729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
पिछले साल यानी 2023 के रिजल्ट की बात करें तो साइंस में 81.45, कॉमर्स में 88.60 और आर्ट्स में 95.97 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।
परीक्षा के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट जेएसी रिजल्ट्स डॉट इन, जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर जारी किए गए हैं।
परीक्षार्थियों को इन वेबसाइट पर जाकर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद उनका रिजल्ट सामने होगा, जिसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Leave feedback about this