N1Live National कोटा में शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर
National

कोटा में शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर

14 children got burnt due to electric shock during Shiv procession in Kota, condition of one is critical

जयपुर, 9 मार्च । कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि ये बच्चे शिव बारात में भाग ले रहे थे। तभी उनके द्वारा ले जा रहे झंडों के हाईटेंशन केबल से छू जाने के कारण करंट लगने से वे झुलस गए।

इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नीचे जमीन पर पानी होने के कारण करंट तेजी से फैल गया और बच्चे उसकी चपेट में आ गये।

काली बस्ती में मोहल्ले के लोगों द्वारा प्रत्येक वर्ष शिव बारात का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में कई बच्चे अकेले आये थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मोहल्ले के लोग बच्चों को गोद में लेकर अस्पताल की ओर भागे। घायल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये।

पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने बताया कि एक बच्चा 70 प्रतिशत तथा एक और 50 प्रतिशत झुलस गया है। बाकी बच्चे 10 प्रतिशत जल गए। उन्होंने बताया कि सभी की उम्र नौ से 16 साल के बीच है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जायेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायल बच्चों को सर्वोत्तम इलाज के साथ तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि हादसे की जांच करायी जायेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर चिंता जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Exit mobile version