November 24, 2024
Haryana

नूंह में 18 साइबर ठग गिरफ्तार

N1Live NoImage

नूंह पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 19 मोबाइल फोन और 36 फर्जी सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया है। जालसाज फर्जी दस्तावेज, सोशल मीडिया प्रोफाइल, बैंक अकाउंट के आधार पर ऑनलाइन सामान खरीदने, सेक्सटॉर्शन में लिप्त होने, एक्सपर्ट बनकर ठगी करने, काजू बेचने के लुभावने विज्ञापन आदि के जरिए लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते थे।

पुलिस के अनुसार, नूंह जिले में साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। साइबर थाना नूंह समेत विभिन्न थानों में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। नूंह की सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग देशभर में साइबर अपराध कर रहे हैं।

नूंह एसपी विजय प्रताप के निर्देश पर पुलिस ने साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को नूंह जिले में विशेष अभियान चलाया।अलग-अलग टीमों ने साइबर ठगों के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

नूंह एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने जालसाजों को चेतावनी भी दी कि वे साइबर ठगी करना बंद कर दें अन्यथा पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी।

Leave feedback about this

  • Service