November 22, 2024
Chandigarh

कोरोना के 188 नए मरीज मिले, संक्रमण दर 10.46 प्रतिशत हुई

चंडीगढ़: शहर में रविवार को करोना के 188 नए मरीज मिले। इसके बाद संक्रमण दर 10.46 प्रतिशत पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में 1798 लोगों की जांच की जिनमें से 96 पुरुष और 92 महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा 23 मरीज मनीमाजरा और 12 धनास और 10 मरीज सेक्टर-41 से मिले। पीजीआई कैंपस से तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 7 दिन की अवधि पूरी कर लेने पर 145 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 934 हो गई है। अब तक शहर में 1169 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन पर 38 व वेंटिलेटर पर 6 मरीज भर्ती हैं।

Leave feedback about this

  • Service