February 25, 2025
Entertainment

शाहरुख के घर में घुसने के आरोप में 2 गिरफ्तार, पुलिस कर रही ‘मकसद’ की जांच

Shah Rukh Khan

मुंबई, बॉलीवुड मेगा स्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में कथित तौर पर जबरन घुसने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दो युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले बताए जा रहे है। बांद्रा पुलिस अब उनके ‘मकसद’ को जानने में जुटी है।

बांद्रा पुलिस गुरुवार देर रात एक्टर की टीम की ओर से जारी एक अलर्ट के बाद हरकत में आई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे शाहरुख के जबरा फैन है और उनसे मिलने के लिए बांद्रा बैंडस्टैंड के बंगले की चारदीवारी से कूदकर अंदर घुस गए।

इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक मानी जा रही है। 20 साल की उम्र के दो युवा, बंगले की तीसरी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें पकड़ लिया गया।

यह स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त एक्टर या उनका परिवार बंगले में मौजूद था या नहीं, या फिर कुछ क्षतिग्रस्त या चोरी तो नहीं हुई। बांद्रा पुलिस ने खान को अपने सुरक्षा डिटेल के रिव्यू को ऑडिट करने की ‘सलाह’ दी है।

Leave feedback about this

  • Service