N1Live National अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई
National

अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई

नई दिल्ली, 16 मार्च

अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास गुरुवार को एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और पायलट और उनके सह-पायलट मेजर जयंत ए आज सुबह हुई दुर्घटना में बाल-बाल बचे।

चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहा था और आज सुबह करीब 9:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की खबर है।

सेना के पांच खोज दल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। विमान का मलबा मंडला के बंगलाजाप पूर्वी गांव के पास मिला था।

सेना ने कहा, ‘दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि हादसे में पायलट और सह-पायलट की मौत हो गई।’

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version