January 21, 2025
National

छत्तीसगढ़ मेें 20 प्रतिशत मतदान

20 percent voting in Chhattisgarh

रायपुर, 17 नवंबर ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके थे। राज्य में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह है, यहां मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें भी नजर आने लगी थी।

शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही मगर दिन चढ़ने के साथ मतदान ने गति पकड़ी, 11 बजें तक 19.65 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।

द्वितीय चरण में प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service