N1Live National हमीरपुर में 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप
National

हमीरपुर में 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप

23-year-old newlywed woman dies under suspicious circumstances in Hamirpur, serious allegations leveled against in-laws

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना भोरंज के अंतर्गत 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मायका पक्ष ने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस से न्याय की मांग की है। मृतका की पहचान शिवानी उर्फ रीतू, पत्नी वीरेंद्र, निवासी चंबोह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शिवानी की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही शिवानी को ससुराल में लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह काफी परेशान रहती थी। बताया जा रहा है कि बीते दिन अचानक शिवानी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए भोरंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज में मायका और ससुराल पक्ष के लोग मौजूद रहे, लेकिन मायका पक्ष का आरोप है कि कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोग वहां से चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मायका पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सास, ससुर और पति ने उसे बहुत तंग किया, जिसकी वजह से बेटी ने आत्महत्या की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने जबरदस्ती जहर खिलाया हो सकता है और इस मामले में पुलिस को ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिला परिषद सदस्य पवन चंदेल ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और महिला की मौत के कारणों का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को गहन जांच-पड़ताल कर न्याय दिलाना चाहिए।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट देशराज शर्मा ने बताया कि महिला को भोरंज से मेडिकल कॉलेज लाया गया था और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की।

Exit mobile version