January 21, 2025
National

दिल्ली में 25 फ्लाईओवर, 9 पर काम चालू, 16 मंजूरी की प्रक्रिया में

25 flyovers in Delhi, work on 9 in progress, 16 in the process of approval

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर । दिल्ली में 9 फ्लाईओवर पर काम चल रहा है और 16 फ्लाईओवर मंजूरी की प्रक्रिया में है। रविवार को दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी। इस बीच रविवार को सराय काले खां फ्लाईओवर को चालू कर दिया गया।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 630 मीटर लंबे तीन लेन के इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर कहा कि इसे 66 करोड़ रुपये में बनाया जाना था, लेकिन हमने इसे 45 करोड़ में ही बनाकर 16 करोड़ बचा लिए। अब तक हमने फ्लाईओवर के निर्माण में 557 करोड़ रुपए बचाए हैं। 1947 से 2015 के बीच दिल्ली में 72 फ्लाईओवर और अंडरपास बने। जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार में 2015-2023 के बीच 30 अंडरपास और फ्लाईओवर बने हैं। पिछले 70 साल में दिल्ली में अंडरपास और फ्लाईओवर पर जितना काम हुआ, उसमें से 30 फीसद काम मात्र 8 साल में हुआ है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में 25 और फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से 9 फ्लाईओवर के निर्माण का काम चल रहा है, जबकि 16 अप्रूवल की प्रक्रिया में हैं। अगले कुछ साल में 25 और फ्लाईओवर बन जाएंगे। इस तरह दिल्ली में करीब 125 फ्लाईओवर हो जाएंगे, जिसमें से 50 फीसद फ्लाईओवर आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ सालों में बनाए हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बना रानी झांसी फ्लाईओवर 300-400 करोड़ रुपये में बनना था, लेकिन 1500 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हो पाया। इसी तरह पूरे देश में कोई भी सरकारी काम अगर 100 करोड़ में पूरा होना होता है तो वो 500 से 1000 करोड़ रुपए में पूरा होता है और समय पर पूरा भी नहीं हो पाता है। दिल्ली में हम हर काम तय समय पर पूरा कर लेते हैं और जितनी लागत से काम पूरा होना होता है, उसमें पैसे भी बचा लेते हैं। हमारी सरकार में बने 30 फ्लाईओवर के निर्माण में 557 करोड़ रुपए हमने बचा लिए हैं। यह तो गिनीज बुक में आना चाहिए कि भारत के अंदर दिल्ली में एक ऐसी सरकार भी है जो हर काम में पैसे बचाती है।

Leave feedback about this

  • Service