श्रीनगर, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के 28 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। स्थानीय अधिकारियों को आईएएस में शामिल करने से केंद्र शासित प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की कमी दूर हो जाएगी। फिलहाल, कैडर के 75 पदों में से केवल 55 पद ही भरे हुए हैं।
आईएएस में शामिल किए गए 28 अधिकारियों में से 14 सेवारत अधिकारी हैं, जबकि 14 सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
इस प्रवेश के प्रमुख लाभार्थी 1999 के जेकेएएस बैच के अधिकारी हैं। वहीं 1999 बैच से पहले के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
स्थानीय अधिकारियों को आईएएस में शामिल करने की प्रक्रिया 12 साल बाद हुई है।
यूपीएससी सदस्य की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इंडक्शन को मंजूरी दी गई। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, अटल डुल्लू, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), मनोज कुमार द्विवेदी और भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा प्रतिनियुक्त दो संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए।