N1Live Haryana यमुनानगर जिले में चुनाव ड्यूटी पर 3 हजार सुरक्षाकर्मी
Haryana

यमुनानगर जिले में चुनाव ड्यूटी पर 3 हजार सुरक्षाकर्मी

3 thousand security personnel on election duty in Yamunanagar district

यमुनानगर में जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों सहित 3,117 पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, जिले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आठ कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस द्वारा ठोस कार्य योजना तैयार की गई है ताकि मतदाता शांतिपूर्ण माहौल में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उन्होंने कहा, “इसके साथ ही, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ कंपनियों को भी महत्वपूर्ण बूथों, गश्त ड्यूटी और अंतर-राज्यीय चौकियों पर तैनात किया गया है।” जानकारी के अनुसार मतदाता कुल 616 स्थानों पर स्थित 979 बूथों पर वोट डालेंगे।

जिले में कुल 56 पेट्रोलिंग पार्टियां ड्यूटी पर तैनात रहेंगी और हर पेट्रोलिंग पार्टी में पांच पुलिसकर्मी होंगे। इन 56 वाहनों पर वायरलेस सेट भी लगाए गए हैं ताकि निर्बाध संचार हो सके।

गंगा राम पुनिया ने कहा, ‘किसी भी बूथ पर अव्यवस्था/अप्रिय घटना की संभावना होने पर ये गश्ती दल 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचेंगे और बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों की सहायता करेंगे।’ उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरा करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को उनके साथ द्वितीय प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

गंगा राम पुनिया ने बताया, “कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर तीन प्लाटून भी तैयार की गई हैं। इसके साथ ही जिले में 33 ईआरवी (डायल-112 वाहन), दुर्गा शक्ति और त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए जाएंगे।”

एसपी ने बताया कि चुनाव में लगे जवानों के लिए भोजन, पेयजल और आवास की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version