N1Live National गौतमबुद्ध नगर से मैदान में 34 प्रत्याशी, दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन 16 नॉमिनेशन
National

गौतमबुद्ध नगर से मैदान में 34 प्रत्याशी, दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन 16 नॉमिनेशन

34 candidates in the fray from Gautam Buddha Nagar, 16 nominations on the last day of nomination for the second phase.

नोएडा, 5 अप्रैल । लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन की बुधवार को अंतिम तिथि रही। गौतमबुद्ध नगर जिले की बात करें तो यहां पर गुरुवार को भी 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 34 हो गई है, जिनमें निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है।

जिले में 52 नामांकन पत्र खरीदे गए थे। गौतमबुद्ध नगर में 1 अप्रैल को नामांकन की शुरुआत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर के नामांकन से हुई। इसके बाद 2 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के प्रत्याशी नारावेदश्वर एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा व महकार सिंह ने नामांकन किया। 2 अप्रैल तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को संख्या 7 हो गई थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी के सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर महेश शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मो. मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक सम्मिलित हैं।

नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें राजलोक पार्टी के श्यौराज सिंह, आजाद अधिकार सेना पार्टी के यतेंद्र सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी के रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, संयोगवादी पार्टी के आनंद शर्मा, वीरों के वीर इंडियन पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, भारतीय किसान पार्टी के गयादीन अहिरवार, राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्यामसुंदर शर्मा तथा निर्दलीय प्रत्याशी बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम, महेश कुमार सोनी एवं प्रमोद आत्री सम्मिलित हैं। अब तक कुल 34 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च से नामाकंन प्रकिया जारी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि 4 अप्रैल रखी है। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल और मतगणना 4 जून को होगी।

Exit mobile version