N1Live National लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
National

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

40 percent voting till 1 pm in the third phase of Lok Sabha elections, lowest voting in Maharashtra.

नई दिल्ली, 7 मई । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक इन सभी सीटों पर 40 प्रतिशत के लगभग (39.92 प्रतिशत ) मतदान हुआ है।

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 49.27 प्रतिशत और सबसे कम महाराष्ट्र में 31.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक गोवा में 49.04, छत्तीसगढ़ में 46.14, असम में 45.88, मध्य प्रदेश में 44.67, कर्नाटक में 41.59, उत्तर प्रदेश में 38.12, गुजरात में 37.83 और बिहार में 36.69 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

वहीं, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 39.94 प्रतिशत मतदाता दोपहर 1 बजे तक वोटिंग कर चुके हैं।

Exit mobile version