नोएडा, 24 जनवरी । नोएडा में मेहंदी हसन नामक शख्स को पहले चाकू से गोदा गया था और बाइक से बांधकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा गया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, मामले का संज्ञान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया है और थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
इसमें बरौला थाना प्रभारी राम प्रकाश गौतम समेत चौकी इंचार्ज नितिन जावला समेत अन्य पांच पुलिसकर्मी हैं।
दरअसल, 19 जनवरी 2023 की रात दो युवकों ने बरौला में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद उसके एक पैर को रस्सी से बांधकर बाइक से गांव में एक किलोमीटर तक घसीटा। इसके बाद उसे चौकी ले गए। वहां दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को जब पुलिस घटनास्थल पर ले जा रही थी, तो दोनों पुलिस टीम पर हमला करके भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी।
बाइक से बांधकर युवक को घसीटने का वीडियो भी सामने आया था। वारदात नोएडा थाना-49 के बरौला गांव की है। मृतक व्यक्ति का नाम मेंहदी हसन (35) है, जबकि आरोपियों की पहचान अनुज और उसके चचेरे भाई नितिन के रूप में हुई थी।
Leave feedback about this