दमिश्क, सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट इजरायली हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों समेत सात नागरिकों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे, इजरायली ‘दुश्मन’ ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में सैय्यदाह जैनब क्षेत्र में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर कब्जे वाले गोलान हाइट्स से हवाई हमला किया।
इस हवाई हमले में निजी संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
ब्रिटेन बेस्ड युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने पहले बताया था कि इस हमले में आवासीय भवन के फ्लैट को निशाना बनाया गया जिसमें लेबनानी नागरिकों और हिजबुल्लाह सदस्य रहते थे।
सीरियाई राजधानी के दक्षिण में स्थित सैय्यदाह जैनब एक प्रमुख शिया धर्मस्थल है और अतीत में इजरायली हमलों का लक्ष्य रहा है।
इजरायल ने हाल के वर्षों में सीरिया में कई हवाई हमले किए हैं। उसका कहना है कि इन हमलों के टारगेट हिजबुल्लाह को हस्तांतरित किए जाने वाली ईरानी सैन्य संपत्ति और हथियार रहे हैं।
इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है।
इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है।
8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।