May 14, 2025
National

संभल हिंसा मामले में 7 एफआईआर दर्ज, 27 लोग गिरफ्तार: कमिश्नर आंजनेय कुमार

7 FIRs registered in Sambhal violence case, 27 people arrested: Commissioner Anjaneya Kumar

संभल, 28 नवंबर । मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल हिंसा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं सुरक्षा कारणों से इलाके में अब तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक और माननीय अदालतों के निर्देशों का पालन करते हुए हम उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो जनता के बीच साझा की जा रही हैं ताकि लोग उनकी पहचान करने में मदद कर सकें। इसके साथ ही, पहचाने गए लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 4 मृतकों के परिवार वालों ने दर्ज कराई हैं। कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 40 लोगों को पाबंद किया गया है।

सिंह के मुताबिक, लोगों को विश्वास में लेने के बाद इंटरनेट से पाबंदी हट जाएगी। घटना के मास्टर माइंड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और इस मामले में कोर्ट जैसा आदेश देगी हम उसके अनुरूप कार्य करेंगें। फिलहाल संभल में स्थिति सामान्य है। प्रशासन लोगों से लगातार संपर्क में है और एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में पुलिस बल तैनात है।

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को स्थानीय मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। सर्वे टीम पर पत्थर बरसाए गए थे।

पुलिस ने बुधवार को इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए।

पोस्टर सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीरों के आधार पर जारी किए गए हैं। पुलिस ने बहुत से उपद्रवियों का नाम और पता सार्वजनिक भी कर दिया है।

उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई भी इन्ही उपद्रवियों से कराई जाएगी। सीसीटीवी की इन तस्वीरों में ये उपद्रवी मुंह पर कपड़ा बांधे अपने हाथों में पत्थर लिए नजर आ रहे हैं। कुछ पुलिस टीम और सर्वे के लिए गई टीम पर दनादन पत्थर बरसाते भी दिख रहे हैं।

अब तक मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनमें से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service