January 21, 2025
National

टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 5200 छात्रों के लिए 8 मंज़िला एकेडमिक ब्लॉक

8 storey academic block for 5200 students in Technological University

नई दिल्ली, 16 नवंबर । दिल्ली सरकार ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 नए व अत्याधुनिक एकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाए हैं। ये दोनों 8 मंज़िला एकेडमिक ब्लॉक आधुनिक लैब्स, लेक्चर हॉल, फैकल्टी रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम सहित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

दिल्ली की तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी गुरुवार को इन एकेडमिक ब्लॉकस की शुरुआत के अवसर पर मौजूद रहीं। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है। हमने लगातार अपने यूनिवर्सिटीज को शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का काम किया है। इसका नतीजा है कि पिछले 8 सालों में हमारे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सीटों को संख्या 6,000 से बढ़कर 15,000 से अधिक हो गई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य अपने संस्थानों में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को शानदार विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया करवाना है। इस दिशा में डीटीयू में नवनिर्मित दोनों एकेडमिक ब्लॉक्स मिसाल साबित होंगे जहां हमारे स्टूडेंट्स को वो हर ज़रूरी सुविधाएं मिलेंगी जो भविष्य में उन्हें अपने करियर को संवारने में मदद करेगी।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थान रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करे। सरकार उनके लिए कभी भी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसों की कमी नहीं होने देगी।

बता दें कि डीटीयू में तैयार हुए दोनों नए एकेडमिक ब्लॉक बेसमेंट, ग्राउंड फ़्लोर सहित 8 मंज़िला हैं। यहां 36 शानदार लैब्स, 67 लेक्चर रूम, क्लास रूम, फैकल्टी रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम जैसी सुविधाएं मौजूद है। दोनों नए एकेडमिक ब्लॉक्स में एक समय में 5,200 से अधिक छात्र क्लास ले सकेंगे। साथ ही ये एकेडमिक ब्लॉक ईको-फ्रेंडली भी है, जहां रूफ टॉप सोलर पैनल, मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। साथ ही दोनों ब्लॉक को जोड़ने के लिए स्काई रैंप भी तैयार किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service