January 20, 2025
National

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले 86 युवक युवती गिरफ्तार

नोएडा,  साइबर फ्रॉड करने वालों के लिए नोएडा अब एक गढ़ बनता जा रहा है।यहां फर्जी कॉल सेंटर बना कर लोगों के साथ लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है। इन सभी फर्जी कॉल सेंटर में साइबर ठगी के अलग-अलग औजार का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की जा रही है।

नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने ऐसे ही एक फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 86 लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 150 कंप्यूटर, एक बड़ा सर्वर, 20 लाख रूपए कैश, लक्जरी गाड़ी और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, इससे नोएडा में अब तक सबसे बड़े फर्जी कॉल सेंटर पर की गई करवाई माना जा रहा है।

पकड़े गए लोगो से पता चला है कि ये लोग गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसे लेते थे। विसीडियल सॉफ्टवेयर और एक्स लाईट/आईबीम डायलर का इस्तेमाल कर ठगी किया करते थे।

कॉल सेंटर में काम करने वाले 86 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इसमें 46 युवक और 38 युवती शामिल हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इनके अधिकांश टारगेट विदेशी लोग थे जिनके साथ लाखों की ठगी करते थे। अब तक कई करोड़ की ठगी की बात क़बूली जा चुकी है।

यहां काम करने वाले ज्यादातर मणिपुर और नागालैंड के कर्मचारी थे जिनको गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 150 कंप्यूटर सेट, 13 मोबाइल, 1 बड़ा सर्वर, 20 लाख कैश, 42 प्रिंटर और 1 लग्जरी कार बरामद की गई है।

पुलिस ने 420, 120 B और 66 आईटी एक्ट मुकदमा दर्ज किया है। ये विदेशी नागरिकों से लाखों रुपए प्रतिदिन की धोखाधड़ी किया करते थे।

Leave feedback about this

  • Service