प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक नीमच रेलवे स्टेशन तेजी से आधुनिक स्वरूप ले रहा है। साल 1880 में स्थापित यह स्टेशन अब अपनी विरासत को सहेजते हुए नए भारत की आधुनिकता का प्रतीक बनकर उभर रहा है। स्टेशन पुनर्विकास का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही यह क्षेत्र का प्रमुख आधुनिक स्टेशन बन जाएगा।
करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन परिसर का पुनर्निमाण किया गया है। स्वच्छता, सुंदरता और सुविधाओं के नए मानक स्थापित करते हुए स्टेशन में हाईटेक प्रतीक्षालय, उन्नत शौचालय, शुद्ध पेयजल, विशाल सर्कुलेशन एरिया, पार्किंग, डिजिटल सूचना प्रणाली और मुफ्त वाई-फाई जैसी सुविधाएं यात्रियों के लिए शुरू की जा चुकी हैं। लिफ्ट का कार्य प्रगति की ओर है। दिव्यांगजन और बुजुर्गों को ध्यान में रखकर विशेष व्यवस्था भी की गई है। दोनों प्लेटफार्म पर बेहतरीन कवर शेड और माल गोदाम पर भी कवर शेड बनाया जा रहा है।
स्टेशन परिसर में ऐतिहासिक क्लॉक टावर और पुराना लोकोमोटिव इंजन संरक्षित कर आकर्षण केंद्र बनाया गया है। वहीं स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्टेशन में ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ काउंटर और आर्ट गैलरी विकसित की जा रही है।
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्देश्य देशभर के स्टेशनों को आधुनिक, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बनाना है। इसी कड़ी में नीमच स्टेशन का तेजी से हो रहा कायाकल्प केंद्र सरकार की विकसित भारत की परिकल्पना को गति दे रहा है। आधुनिकता और विरासत के संगम के रूप में उभरता नीमच स्टेशन मालवा-मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।
रतलाम मंडल रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने आईएएनएस को बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत नीमच रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को पूरी तरह डेवलप किया गया है। नीमच स्टेशन पर लगभग 90 प्रतिशत काम हो चुका है। प्रतीक्षालय से लेकर एक और दो नंबर प्लेटफार्म पर कवर शेड लगे हैं। पुराने रूम, क्लॉक टावर और बाहर के क्षेत्र को दोबारा बनाया गया है। एक आर्ट गैलरी बनाने का भी प्लान है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘अमृत भारत स्टेशन प्रोग्राम’ के तहत रतलाम मंडल में 18 स्टेशनों को इसी तरह से दोबारा बनाया गया है। यात्री कृष्णपाल सिंह राजपूत और राधेश्याम प्रजापत ने नीमच स्टेशन की साफ-सफाई, पानी और स्टेशन पर बैठने जैसी व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह देश को बहुत आगे ले जा रहे हैं और पूरे विश्व में जय जयकार हो रही है।
–

