January 22, 2025
National

गाजियाबाद : हत्या की घटना में वांछित दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ghaziabad: Two criminals wanted in murder case arrested in encounter

गाजियाबाद, 18 मई । गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों बदमाश हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे और इन पर इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने हत्या की घटना में वांछित दो इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा तथा दो खोखा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसीपी अंकुर विहार ने बताया कि 18 मई को थाना लोनी बॉर्डर के पास प्राइमरी स्कूल में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। दोनो बिना रुके भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों की पहचान प्रशांत और विमल के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों चौकी सेवा धाम में कुछ दिन पहले हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। इन दोनो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

Leave feedback about this

  • Service