January 21, 2025
National

बुर्का पहनकर या मास्क लगाकर मतदान के लिए आने वाली महिलाओं की जांच हो : भाजपा.

Women coming to vote wearing burqa or mask should be checked: BJP

नई दिल्ली, 23 मई । दिल्ली भाजपा ने चुनाव अधिकारियों से मांग की है कि बुर्का पहनकर या मास्क लगाकर मतदान करने के लिए आने वाली महिलाओं की जांच की जाए। ऐसी महिलाओं का चेहरा चेक किया जाए। दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधमंडल ने बुधवार को इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया।

भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक अजय महावर व मोहन सिंह बिष्ट समेत प्रदेश भाजपा के कई अन्य नेता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की गई कि मतदान वाले दिन दिल्ली में जो भी बुर्का पहनकर या मुंह पर मास्क लगाकर मतदान करने आए, उनको पूरी जांच के बाद ही वोट डालने दिया जाए। महिला अधिकारी या महिला पुलिस उनका चेहरा चेक करे।

दिल्ली भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अजय महावर ने बताया कि दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्य से किसी भी प्रकार की कोई फेक वोटिंग न हो। इस पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने भरोसा दिया है कि इस मामले में कानूनी तौर पर जो भी बेहतर विकल्प होगा, उस पर वह काम करेंगे और कोशिश करेंगे कि किसी भी प्रकार की फेक वोटिंग न होने पाए।

Leave feedback about this

  • Service