April 21, 2025
National

‘माटी से बंधी डोर’ में अपने किरदार को कर रही खूब एन्जॉय : रुतुजा बागवे

Enjoying her character in ‘Mati Se Bandhi Dor’ a lot: Rutuja Bagve

मुंबई, 25 मई। ‘माटी से बंधी डोर’ में वैजनाती (वैजू) के रोल में नजर आने वाली रुतुजा बागवे ने बताया कि वह महाराष्ट्र की होने के चलते अपने किरदार को खूब एन्जॉय कर रही हैं।

रुतुजा ने कहा, “असल जिंदगी में महाराष्ट्र की होने के चलते मुझे वैजू का किरदार निभाने में मजा आ रहा है, क्योंकि वैजू खुद एक मराठी मुलगी है। दर्शकों को वैजू के किरदार में रुतुजा की कुछ झलक देखने को मिलेगी।”

रुतुजा ने कहा, ”बेशक! मैं हिंदी शो कर रही हूं, लेकिन मैं अपने डायलॉग में मराठी टच देती हूं। मुझे वैजू का किरदार बेहद पसंद है। वह दबंग, मजबूत और निडर है। मैं असल जिंदगी में भी वैजू के किरदार से जुड़ाव महसूस करती हूं।”

रुतुजा ‘चंद्र आहे साक्षीला’, ‘नंदा सौख्य भरे’ और ‘स्वामिनी’ जैसे शो के लिए जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वैजू के किरदार से मुझे सीख मिलती है कि जो सही है उसके लिए लड़ते रहो। आत्मनिर्भर बनो और निडर रहो।”

शो में अंकित गुप्ता रणविजय की भूमिका में हैं।

‘माटी से बंधी डोर’ 27 मई को स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Leave feedback about this

  • Service