January 18, 2025
National

रामभक्त ही मथुरा का कायाकल्प कर सकते हैं, राजद सिर्फ वोट की राजनीति करती है : सीएम योगी

Only Ram devotees can rejuvenate Mathura, RJD only does vote politics: CM Yogi

पटना, 29 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट की अपील की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नए भारत में अयोध्या में रामलला अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। काशी में काशी विश्‍वनाथ धाम का निर्माण पूरा हो चुका है। अब हम मथुरा की ओर बढ़ चुके हैं, क्योंकि हमारे भगवान कृष्ण कन्हैया कहां इंतजार करने वाले हैं। यह काम राजद नहीं कर सकता, यह काम सिर्फ रामभक्त ही कर सकते हैं। इसी के तहत इस कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस जबरदस्ती देश पर धारा 370 लादे हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया है। लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने न्यायालय में यह लड़ाई लड़ी और हमेशा के लिए कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोंकने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई भारतीय जनसंघ के समय से लड़ी जा रही थी, जिसमें एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान की बात होती थी। प्रधानमंत्री मोदी को परम रामभक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता कहती है कि दिल्ली के सिंहासन पर रामभक्त ही राज करेगा। पीएम मोदी ने 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान किया। आपके प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भगवान राम के वकील रहे, जिन्होंने देशवासियों की आस्था के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया। उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रभु राम की लड़ाई को प्रभावी ढंग से लड़ा। इतना ही नहीं, इनके पिताजी ने पिछले 5 दशकों तक भारत की भारतीयता और राष्ट्रीयता के लिए लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में निष्ठा के साथ प्रभु श्रीराम की लड़ाई लड़ी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बिहार के लोगों का अयोध्या से आत्मीयता का संबंध है, जिसे कोई अलग नहीं कर सकता। कांग्रेस और राजद की सरकार में देश और पटना में सीरियल ब्लास्ट होते थे। उस दौरान सुबह की शुरुआत देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्फोट, बड़े-बड़े घोटाले से होती थी और शाम को आतंकी वारदात की सूचना मिलती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हुआ है। देश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। राजद और कांग्रेस की सरकार ने बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। मोदी सरकार देश को डिजिटल युग की ओर ले जा रही है। जबकि, राजद आज भी लालटेन युग में ले जाना चाहती है।

कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन देश में पर्सनल लॉ और ओबीसी जाति के आरक्षण में सेंध लगाना चाहती है, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस की सहयोगी टीएमसी ने ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाकर इसका लाभ मुसलमानों को दिया। इस पर कोर्ट ने आदेश देते हुए इसे खारिज कर दिया।

Leave feedback about this

  • Service