January 20, 2025
Entertainment

वाणी कपूर ने महाकाल में लिया आशीर्वाद, ‘नंदी’ को बताई अपनी इच्छा

Vaani Kapoor took blessings from Mahakal, told her wish to ‘Nandi’

मुंबई, 29 मई । एक्ट्रेस वाणी कपूर ने मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मंदिर दर्शन की कई तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें वह पिंक साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों का लो बन बनाया हुआ है और अपने लुक को इयररिंग्स से पूरा किया है।

एक तस्वीर में वाणी ‘नंदी’ के कानों में अपनी इच्छा कहती दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह हाथ जोड़कर भगवान शिव का आशीर्वाद ले रही हैं।

वाणी ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

उन्होंने अपनी इस पोस्ट में अमित त्रिवेदी के स्पिरिचुअल सॉन्ग ‘जयकाल महाकाल’ की ट्यून ऐड की।

एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जय महाकाल।”

वाणी ने 2013 में परिणीति चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह तमिल फिल्म ‘अहा कल्याणम’ और हिंदी फिल्म ‘बेफिक्रे’ और ‘वॉर’ में नजर आईं।

वाणी को पिछली बार 2022 की पीरियड ड्रामा ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था।

उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘खेल खेल में’, ‘रेड 2’, ‘बदतमीज गिल’ और ‘मंडला मर्डर्स’ हैं।

बता दें कि वाणी का जन्म 23 अगस्त 1988 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया हुआ है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप की और फिर आईटीसी के एक होटल में काम करने लगीं। एक दिन उनके होटल में किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसके देखने के बाद उनके मन में भी एक्ट्रेस बनने की इच्छा जागी।

एक्ट्रेस बनने के फैसले में उनकी मां ने तो उनका साथ दिया, लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे। वह वाणी की मॉडलिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। अपने सपने को पूरा करने के लिए वाणी ने मॉडलिंग के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी कदम रखा।

Leave feedback about this

  • Service