September 30, 2024
National

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ईवीएम हैक के आरोपों को किया खारिज

मुंबई, 17 जून । ईवीएम विवाद पर महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गयी है। पूर्व सांसद और महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी को मुंह दिखाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसलिए वो प्रतिदिन कोई ना कोई ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं। एक ईवीएम मशीन हो या अन्य ईवीएम मशीन हर मशीन का निरीक्षण किया जाता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस मामले में कहा है कि हर ईवीएम मशीन अलग-अलग है। इसमें किसी भी प्रकार का ना तो इंटरनेट कनेक्शन है और ना ही कोई मोबाइल कनेक्शन है। उसमें किसी प्रकार के सिम कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं हो सकता है। ऐसे में मोबाइल फोन के जरिए ईवीएम कैसे हैक किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी मोबाइल या इंटरनेट के जरिए ईवीएम मशीन को हैक नहीं किया जा सकता। एक बात तय है कि मोबाइल के जरिए संजय राउत और उद्धव ठाकरे की बुद्धि को हैक किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन के मामले में भी कोर्ट ने साफ कहा था कि मशीन के मामले में किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार को रोका जाए। यही वजह है कि कोंकण में उद्धव ठाकरे का सफाया हो चुका है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उनका बुरा हाल होगा।

बता दें कि मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता रवींद्र वायकर ने महज 48 वोटों से जीत दर्ज की है। चुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 तो वहीं शिवसेना (शिदे गुट) के नेता रवींद्र वायकर को 4,52,644 वोट मिले थे। इस सीट पर दोबारा काउंटिंग भी कराई गई थी।

इससे पहले संजय राऊत ने एलन मस्क के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि चुनाव आयोग के इतिहास की जांच होनी चाहिए। मतगणना वाले दिन काउंटिंग सेंटर पर मौजूद सभी स्टाफ और चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी के फोन की भी जांच होनी चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service