November 26, 2024
National

इस तारीख से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के साथ रचेंगी इतिहास

नई दिल्ली, 6 जुलाई । संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बजट सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक्स पर लिखा, ”भारत सरकार की संस्तुति पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है (संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन)। केंद्रीय बजट 2024-25, 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।”

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। इसके साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारण इस बार बजट पेश करने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं।

दरअसल, वह लगातार 7 केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री भी बन जाएंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

इसके साथ ही यह भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि वित्त मंत्री के तौर पर सबसे लंबा बजट भाषण संसद में निर्मला सीतारमण ने दिया है। उन्होंने साल 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया था। वह अस्वस्थ होने के कारण अपना पूरा बजट भाषण नहीं पढ़ पाई थीं और बाद में ओम बिरला ने उनके बजट भाषण को पूरा किया था। पीएम मोदी ने तब निर्मला सीतारमण को बजट भाषण खत्म करने के बाद फोन कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत भी दी थी।

वैसे यह भी बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम बजट पेश करने को लेकर एक दुर्लभ उपलब्धि है। उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया है। जिसमें से 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही कुल 10 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड उनके नाम है।

बता दें कि हाल ही में 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हुआ था। जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को भी संबोधित किया था।

Leave feedback about this

  • Service