October 30, 2025
National

सीएम योगी ने पीएसी फ्लड टीम को किया पुरस्कृत

CM Yogi rewarded PAC flood team

श्रावस्ती, 11 जुलाई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे 11 लोगों के रेस्क्यू के लिए पीएसी की फ्लड टीम को पुरस्कृत किया।

श्रावस्ती में आई बाढ़ में फंसे 11 लोग और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने वाली पीएसी की फ्लड टीम को सीएम योगी ने पुरस्कृत किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और सौ बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की।

दरअसल, मोहनपुर के 11 लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। इन लोगों ने 118 टोल फ्री नंबर पर फोन कर मदद मांगी थी। सूचना मिलते ही पीएसी की फ्लड टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सीएम ने बाढ़ में फंसे इन 11 लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया तो वहीं पीएसी की फ्लड टीम को भी पुरस्कृत कर इनाम देने की घोषणा की।

सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ पीड़ित और बाढ़ में फंसे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बाढ़ में बहकर मरने वाले चार लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service