September 17, 2024
National

हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर ठाकुर और सुक्खू में वार-पलटवार

शिमला, 22 जुलाई । हिमाचल प्रदेश में राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू यही रोना रोते रहते हैं कि कर्ज ले रखा है। भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल के कार्यकाल में 19 हजार 600 करोड़ का कर्ज लिया था। उससे ज्यादा कर्ज कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में ले लिया। अब वो दौर आने वाला है जब हिमाचल प्रदेश 1 लाख करोड़ रुपए के बोझ तले दबने वाला है। सीएम सुक्खू के नेतृत्व में कर्ज लेने के मामले में एक नया कीर्तिमान बनने वाला है।

सीएम सुक्खू हमारे कार्यकाल के दौरान कर्ज की बात कह रहे हैं। हमने भी कर्ज उसी बात के लिए लिया था, जो लगभग 50 हजार करोड़ का ऋण कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में छोड़कर गई थी, उसके ब्याज के साथ किस्तें अदा करने के लिए कर्ज लिया था। हमारी सरकार के दौरान अगर ऋण लिया गया तो काम हर तबके के साथ विधानसभा स्तर पर हुआ। सड़कें, स्कूल, अस्पताल से लेकर हर क्षेत्र में हमने विकास का कीर्तिमान स्थापित किया। जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है ऋण लिये जा रहे हैं, लेकिन विकास कुछ हो नहीं रहा। सब काम ठप पड़ा हुआ है।

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने जो ऐलान किया है, वो अभी तक पूरा नहीं हुआ। सरकार के जो मंत्री हैं, उन्होंने जो ऐलान किया था, वो पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री जिस काम का उद्घाटन कर रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि शिलान्यास की पट्टिका को भी देखें।

सीएम सुक्खू ने जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर राज्य की जो वित्तीय हालत छोड़ कर गए थे, उसमें हमने 20 प्रतिशत का सुधार किया है। राज्य की वित्तीय हालत ठीक नहीं है और इसके लिए जिम्मेदारी केवल और केवल जयराम ठाकुर की है। इन्होंने अपनी सरकार के दौरान जो कर्ज ले रखा था, उसका ब्याज चुकाने के लिए मैं कर्ज ले रहा हूं। विकास के नाम पर इन्होंने कर्ज लिया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। हमारी अर्थव्यवस्था में जो सुधार के संकेत मिल रहे हैं, वो विकास की नींव रखेंगे।

रोजगार के मुद्दे पर सीएम सुक्खू ने पूर्ववर्ती ठाकुर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मैं एक बात बताना चाहूंगा कि कोई भी परिस्थिति रही हो, कोई भी चुनौती रही हो, हमारी सरकार ने पिछले 18 महीने में सरकारी क्षेत्र में 28 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल में 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए। उसमें से भी आधे रोजगार के अवसर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। हमारी सरकार फैसला कर उनको अपॉइंटमेंट लेटर देने जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service