November 25, 2024
National

किसी भी कीमत पर मालदा-मुर्शिदाबाद को बंगाल से अलग नहीं होने देंगे : अबू ताहिर खान

नई दिल्ली, 27 जुलाई । मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस सांसद अबू ताहिर खान ने शुक्रवार को कहा कि “हम मालदा और मुर्शिदाबाद को किसी भी कीमत पर बंगाल से अलग नहीं होने देंगे”।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मुर्शिदाबाद समेत पश्चिम बंगाल के पांच जिलों को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की मांग की थी।

इसको लेकर अबू ताहिर खान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम लोग इस बात से सहमत नहीं हैं। हम लोग नहीं चाहते कि ऐसा हो।”

तृणमूल सांसद ने कहा, “मैं मुर्शिदाबाद का सांसद हूं। मालदा और मुर्शिदाबाद एक साथ रहते हैं और वे बंगाल का हिस्सा हैं। हम किसी भी कीमत पर मालदा और मुर्शिदाबाद को बंगाल से अलग नहीं होने देंगे। निशिकांत जी ने जो कहा है, हम उसका विरोध करते हैं।”

मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ भेदभाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। बिहार बॉर्डर पर उनकी बीएसएफ की टीम रहती है, वे देख लें कि कौन सा मुसलमान बिहार में प्रवेश कर रहा है और उसकी पहचान कर लें।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और मालदा समेत पांच जिलों को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की मांग उठाई थी जिसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service