October 30, 2024
National

हिमाचल में कई जगह फटे बादल, जेपी नड्डा ने सीएम सुक्खू से की बात, दिया मदद का भरोसा

नई दिल्ली, 1 अगस्त । हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण बादल फटने की कई घटनाएं देखने को मिली हैं। मंडी में बादल फटने के बाद 11 से अधिक लोग लापता हैं। जबकि रामपुर में लापता लोगों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है।

इस बीच हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया।

नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- “आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने के कारण हुए भारी नुकसान से आम जनजीवन प्रभावित होने का दुखद समाचार मिला। लगातार हो रहे प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर विस्तृत बात कर जानकारी प्राप्त की और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।”

उन्होंने कहा, “प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा कार्यकर्ताओं से इस संकटपूर्ण समय में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने की अपील की।”

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “बीती रात भारी बारिश के कारण जिला मंडी के थलटूखोड़ के समीप राजमण गांव में जानमाल की क्षति और निरमंड के अंतर्गत समेज, बागीपुल क्षेत्रों में कई भवन एवं मकान बहने तथा कई लोगों के लापता होने वाली खबर सुनकर मन बहुत दुखी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा लापता लोग सकुशल हों। दुःख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूं। राज्य सरकार से भी मेरा निवेदन है कि कल रात पूरे प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण हो रही तबाही में घटना स्थलों पर युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करवाएं।”

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।

Leave feedback about this

  • Service