धनबाद, धनबाद स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पीबी एरिया की बोर्रागढ़ कोलियरी बम विस्फोट और गोलीबारी की वारदात से दहल उठी। लगभग 50 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने कोलियरी पर धावा बोलकर केबुल, लोहा, तांबा-पीतल और अन्य कीमती सामान लूट लिये। उन्होंने बीसीसीएल के एक दर्जन से ज्यादा कर्मियों के साथ मारपीट भी की। इनमें से पांच कर्मियों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। यह वारदात बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक से दो बजे की बतायी गयी है। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कम से कम आधा दर्जन राउंड फायरिंग की और बम विस्फोट भी किया। कोलियरी में रात्रि पाली में तैनात सभी 16 कर्मियों को स्वीच रूम में बंधक बना लिया गया। विरोध जताने पर उन्होंने कर्मियों पर हथियारों से हमला किया। हमले में घायल हुए यदु महतो, बालेश्वर महतो, कौलेश्वर भुइयां, प्रदीप चौबे एवं दो अन्य का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में चल रहा है। अपराधियों ने कोलियरी की चहारदीवारी भी ध्वस्त कर दी। बताया गया कि वे आराम से डेढ़-दो घंटे तक लूटपाट करते रहे। लूटी गयी सामग्री को एक मालवाहक वाहन पर लादकर ले गये। इस वारदात को लेकर बीसीसीएल कर्मियों में जबर्दस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि प्रबंधन बगैर सुरक्षा उन्हें ड्यूटी में लगा देती है। पुलिस और सीआईएसएफ के दस्ते गश्ती के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हैं।
हैरानी की बात यह कि यह ओपी बोर्रागढ़ कोलियरी से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। लूटेरे डेढ़-दो घंटे तक गोली-बम चलाते रहे, लेकिन पुलिस ने घटना का नोटिस तक नहीं लिया। उनके जाने के बाद जब कर्मियों ने ओपी पुलिस को सूचना दी तब पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किये गये हैं।
कोलियरी के कर्मियों ने एलान कर दिया है कि अगर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती है तो वे रात्रि पाली में ड्यूटी नहीं करेंगे। उन्होंने बीसीसीएल के अफसरों के सामने भी गुस्से का इजहार किया।
बता दें कि इसके पहले बीते 16 जून की रात को धनबाद की एना कोलियरी में भी अपराधियों ने हमला बोलकर कर्मियों को बंधक बना लिया था और लगभग दो लाख रुपये मूल्य के केबल लूट लिये थे। 7 जून की रात को पीबी एरिया की साउथ बलिहारी कोलियरी में भी इसी तरह लूटपाट हुई थी।
Leave feedback about this