November 25, 2024
National

370 हटाकर पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया: विष्णुदेव साय

रायपुर, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम किया। जम्मू कश्मीर से 370 हटना चाहिए, यह हमारे एजेंडे में था। वहीं, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी उस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया।

जम्मू कश्मीर से 370 खत्म होने के बाद वहां अब कोई भी जाकर जमीन खरीद सकता है। लेकिन, जब धारा 370 वहां लागू थी तो कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां जमीन खरीद नहीं सकता था।

वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। मैं आज उस फैसले के लिए पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। आज बहुत खुशी का दिन है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से विकास के लिए तरसता रहा। 370 हटाने के बाद में जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।

उन्होंने आगे कहा, जो पत्थर बाज पत्थर चलाते थे पत्थर छोड़ करके विकास के रास्ते पर आगे बढ़े हैं और मैं कह सकता हूं कि आज पत्थर बाजू के हाथ में भी पत्थर नहीं लैपटॉप है, कलम है किताबें है। वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जहां बलिदान हुए श्याम प्रसाद मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। आज कश्मीर में कार्यक्रम में राष्ट्रगान से शुरू होता है, राष्ट्रगान से खत्म होता है। जम्मू कश्मीर में अमन का दौर आया है। देश हमेश फैसले को हमेशा याद रखेंगे।

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया। हालांकि, विपक्ष के नेताओं ने इसका विरोध किया था। सरकार के इस फैसले से कश्मीरी पंडितों में खुशी की लहर थी।

Leave feedback about this

  • Service