November 24, 2024
National

वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर सरकार की निगरानी सही, मुसलमानों को होगा फायदा : जमीयत हिमायतुल इस्लाम

सहारनपुर, 9 अगस्त । वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में गुरुवार को पेश कर दिया गया। जमीयत हिमायतुल इस्लाम ने इस बिल का स्वागत किया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने कहा कि हमारी खुशनसीबी है कि सरकार हमारी सम्पत्ति में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोक रही है।

अबरार जमाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार की नियत साफ है। वो चाहती है कि वक्फ बोर्ड के नियम में संशोधन हो। इसमें बदलाव हो और तब्दीली आए, जिससे मुसलमानों को फायदा पहुंचे। अगर वाकई सरकार की यही मंशा है तो इस संशोधन बिल का स्वागत होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान में अगर किसी संस्था के साथ सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा हुआ है तो वो वक्फ बोर्ड के साथ हुआ है। कोई शहर, जिला, कस्बा और इलाका ऐसा नहीं है, जहां वक्फ की संपत्ति के साथ धांधली न हुआ हो। हम चाहते हैं कि मुस्लिम धर्म इससे आजाद हो। सरकार खास तौर पर वक्फ बोर्ड की निगरानी करे ताकि किसी भी प्रकार की धांधली न हो सके।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध पर भी कारी अबरार जमाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि मुसलमान सिर्फ इफ्तिखार पार्टी तक ही महदूद रहे। मुसलमान सिर पर टोपी लगाने तक ही महदूद रहे। मुसलमान कब्रिस्तान की बाउंड्री तक ही महदूद रहे। मुसलमान सिर्फ मस्जिद बनाने और उसे हटाने में ही उलझा रहे।

उन्होंने कहा कि जो भी लोग वक्फ संशोधन बिल को पढ़े नहीं हैं, वो लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं। अगर आप सहारनपुर की बात करें तो हाल ही में कमिश्नर ने एक चिट्ठी जारी की थी, जिसमें सामने आया कि यहां के लोगों का वक्फ पर करोड़ों का बकाया है। ये वसूली कौन करेगा ? इसकी निगरानी कौन करेगा ? यह सरकार की जिम्मेदारी है और वो जब ऐसा कर रही है तो हमें इस पर कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो भी कानून बनता है वो सबके लिए बनता है। हमारी खुशनसीबी है कि हमारी किसी संपत्ति पर सरकार निगरानी करके उसे फ्रॉड होने से बचा रही है। हमें इसका स्वागत करना चाहिए। यह काबिले-तारीफ है।

Leave feedback about this

  • Service