February 2, 2025
National

गोवा में अवैध नाइट क्लब पर चला बुलडोजर, पर्यटकों से ठगी का था आरोप

Bulldozer hits illegal night club in Goa, accused of cheating tourists

गोवा, 11 अगस्त । गोवा में पर्यटकों से ठगी करने वाले डांस बार क्लब के खिलाफ सावंत सरकार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में रविवार को एक नाइट क्लब को जमींदोज किया गया है।

गोवा के कलंगुट बीच पर स्थित ‘टाओ नाइट क्लब’ पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। यह क्लब पर्यटकों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और ठगी के आरोप में विवादित था। गोवा सरकार ने इस क्लब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे ध्वस्त कर दिया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम प्रमोद सावंत के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से टूरिस्टों का शोषण करने वाले तत्वों में खलबली मच गई है। पुलिस ने बताया कि इस क्लब का निर्माण नियमों के विरुद्ध था।

जानकारी के अनुसार, गोवा आने वाले टूरिस्ट को जाल में फंसाकर इस क्लब पर मोटा पैसा उगाही करने का आरोप है। शोषण के शिकार कई पर्यटकों ने इस संबंध में शिकायत की थी। गोवा सरकार ने पिछले साल भी कई डांस बार क्लबों पर ताला लगाया था, जो पर्यटकों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

Leave feedback about this

  • Service