November 25, 2024
National

विकसित भारत की द‍िशा में जम्मू-कश्मीर का योगदान सबसे अधिक : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 17 अगस्त । भाजपा प्रवक्त तरुण चुघ ने शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की घोषणा का स्‍वागत क‍िया।

चुघ ने कहा, भारतीय चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है। पूरा विश्व उस पर विश्वास करता है। चूंकि, अब चुनाव का ऐलान हो गया है, तो एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां अनुच्‍छेद 370 खत्म किया। यहां की महिलाओं को अधिकार दिलाया। जम्मू कश्मीर के अंदर जनहित के कानून लागू हुए। बॉयकॉट की राजनीति की जगह अब भारी मतदान हो रहा है। विकसित भारत के की द‍िशा में जम्मू-कश्मीर सबसे अधिक योगदान दे रहा है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर का चुनाव तीन चरणों में होगा। चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा।

मतगणना चार अक्टूबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उम्‍मीदवारों व राजनीति‍क दलों के पदाधि‍कार‍ियों को समुच‍ित सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

“जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इसमें से 74 जनरल, 9 एसटी और 7 एससी हैं। मतदाताओं की संख्या 87.09 लाख है। इसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।

चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है। मतदाता सूची बनाने का काम जारी है। 19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा समाप्त होगी और 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची तैयार हो जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को इसकी कॉपी भिजवाई जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service