October 6, 2024
National

तेजस्वी यादव को सत्ता से हटने का मलाल सता रहा है : मंत्री श्रवण कुमार

पटना, 28 अगस्त । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर पैसा उगाही करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव के आरोप पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोग जब सत्ता से हटते हैं, तब इसी तरह के आरोप लगाते हैं और जब सत्ता में चले जाते हैं तो उनके लिए इस तरह का तमाम आरोप बेबुनियाद हो जाता है। कहीं ना कहीं सत्ता से हटने का मलाल होता है, वही मलाल उन्हें सता रहा है। यही वजह है कि तेजस्वी यादव तरह-तरह की बातें बोल रहे हैं। उनकी बातों में कोई दम नहीं है। कुछ-कुछ बोलकर वह अपने लोगों को खुश करना चाहते हैं। जनता में भ्रम की स्थिति फैलाना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, जिस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब नीतीश कुमार के साथ ये लोग आते हैं तो ऐसे-ऐसे कसीदे पढ़ते हैं कि शायद डिक्शनरी भी फेल हो जाए और जब हटते हैं तब मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं। बिहार और देश की जनता देख रही है कि ये लोग जब सत्ता में जाते हैं तो क्या बोलते हैं और जब सत्ता से बाहर जाते हैं तो क्या बोलते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की फिर से वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव की पूरी तैयारी है। 2025 का चुनाव एनडीए के पक्ष में होगा, हमारे गठबंधन के पक्ष में होगा, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। बिहार में हमने जो काम किया है उसके बल पर हम बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।

“2025 में एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा”, प्रशांत किशोर के इस बयान पर उन्होंने कहा कि समय आने दीजिए, जब समय आएगा तब पता चलेगा। ताल ठोकते हैं तो ठोकने दीजिए। जो लोग ताल ठोक रहे हैं उनको 2025 के चुनाव में पता चल जाएगा।

बता दें कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से पैसे लेकर उनके ट्रांसफर और पोस्टिंग किए जा रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service